अलीपुरद्वार,16 अप्रैल (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिला अस्पताल के पास 13 नंबर वार्ड के इटखोला इलाके में एक बच्चे का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। बच्चे का शव इलाके में कूड़े के ढेर में पड़ा हुआ था।
जैसे ही स्थानीय लोगों ने उक्त बच्चे का शव देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, खबर पाकर वार्ड पार्षद आनंद जायसवाल भी मौके पर पहुंचे।
पार्षद आनंद जायसवाल ने कहा कि यह एक अमानवीय घटना है। यह बहुत दुखद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि आखिर इतनी घनी आबादी वाले इलाके में मृत बच्चे का शव किसने छोड़ा।