जयगांव 30 जनवरी (नि.सं.)। आज अलीपुरद्वार जिला अंतर्गत भारत-भूटान सीमावर्ती गांव दलसिंगपाड़ा में खाटू श्याम मंदिर एवं गौशाला के लिए भूमिपूजन संपन्न हुआ। भूमिपूजन जयगांव के समाजसेवी शंभु दयाल अग्रवाल के करकमलों से संपन्न हुआ।
खाटू श्याम मंदिर निमार्ण कमिटी के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल एवं खाटू श्याम सेवा मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने बताया दलसिंगपाड़ा में भव्य खाटू श्याम मंदिर के निर्माण के साथ ही गौशाला का भी निर्माण हो रहा है, उन्होंने बताया मंदिर एवं गौशाला निर्माण के लिये समाजसेवी शंभु दयाल अग्रवाल ने 6 बीघा जमीन दान स्वरूप प्रदान किया है, और इसी जमीन पर आज से निर्माण कार्य शुरू हुआ है।
आज इसी उपलक्ष्य में श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया था। भूमिपूजन एवं श्याम महोत्सव की शुरुआत जयगांव के हनुमान मंदिर से शोभायात्रा एवं झाँकी निकालकर पैदल ही 10 किलोमीटर तक मंदिर निर्माण स्थल में पहुंच कर हुई, शोभायात्रा में जयगांव, दलसिंगपाड़ा के हजारों धर्मप्रेमियों ने भाग लिया था।
उसके पश्चात गुरुग्राम के भजन गायक शुभम ठाकरान, दिल्ली की भजन गायिका आरती शर्मा, खलीलाबाद के भजन गायन हरमेहेंद्र सिंह ने भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में श्याम प्रभु परम भक्त कोलकाता वाली मौसी जी भी उपस्थित थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम सेवा मंडल के सभी सदस्यों एवं विभिन्न संस्थाओं के अहम योगदान रहा।