सिलीगुड़ी, 24 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी टाइम्स ने आमबाड़ी हाट के पास पड़े गंदे कचरे की खबर को प्रकाशित की थी। सिलीगुड़ी टाइम्स द्वारा इस खबर को प्रकाशित करने के बाद आज बिन्नागुड़ी अंचल व हाट प्रबंधन ने गंदे कचरे को अन्यत्र स्थानांतरित करने की पहल की।स्थानीय निवासी इस पहल से खुश हैं।
गौरतलब हो कि राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत खरखरिया हाट इलाके में आमबाड़ी हाट के नाम से जाना जाता है। यह हाट जिला परिषद के अधीन है। यहां सप्ताह में दो दिन यानी सोमवार और शुक्रवार को बाजार लगता हैं। इसके अलावा स्थायी दुकानें और बाजार भी है। लेकिन हाट में गंदा कूड़ा डालने के लिए कोई निश्चित जगह नहीं है। नतीजा हाट के पास एक जगह कूड़ा फेंका जाता है। वहां कई घर, दुकानें, दो हाईस्कूल और एक उप-स्वास्थ्य केंद्र हैं। उस गंदे कचरे की दुर्गंध ने स्थानीय लोग तंग आ चुके थे। इस खबर को प्रकाशित करने के बाद ही आज गंदा कचरे को वहां से हटाकर कहीं और ले जाया गया।
स्थानीय निवासी एवं ग्राम पंचायत के उप प्रधान तुषार कांति दत्त ने कहा ने कहा कि लोग गंदे कचरे की बदबू से तंग आ चुके हैं। गांव के लोगों को ध्यान में रखते हुए हाट अधिकारियों से विचार-विमर्श कर गंदा कचरा हटाने का कार्य शुरू किया गया है।