फूलबाड़ी,19 मार्च (नि.सं.)। किडनी की जटिल बीमारी से जूझ रहे मोहम्मद अलीम की मदद के लिए समाजसेवी देवाशीष सरदार ने सहायता का हाथ बढ़ाया है। आज वे फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत साहूडांगी संलग्न अधिकरापल्ली स्थित उनके घर गये और उनकी मदद की। खाने के सामान के साथ कुछ रूपए भी सौंपे।
बताया गया है कि फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत अधिकारपल्ली के निवासी मोहम्मद अलीम तीन माह पहले बीमार पड़ गये थे। वह मजदूरी करते थे। परिवार में बीमार बूढ़ी मां, पत्नी और दो बच्चे हैं। इलाज के बाद पता चला कि उनकी दोनों किडनी खराब हैं। कुछ दिन इलाज के बाद अब रूपए के अभाव में इलाज बंद हो गया। इस बीच डॉक्टरों ने किडनी बदलने की बात कही। जिससे लिए उन्हें लाखों रुपये की जरूरत है।परिवार ने उनके इलाज के लिए लोगों से मदद की अपील की है।
इस बीच सिलीगुड़ी टाइमस में यह खबर प्रसारित होने के बाद समाजसेवी देवाशीष सरदार पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आए है। इस संबंध में समाजसेवी देवाशीष सरदार ने बताया कि मुझे खबर के माध्यम से पता चला कि अधिकारपल्ली के निवासी एक व्यक्ति किडनी रोग से पीड़ित है। आज मैंने परिवार को एक महीने का खाना और कुछ रूपए सौंपे है उन्होंने कहा कि परिवार बहुत असहाय है। अलीम को स्वस्थ बनाने के लिए और रूपण् की जरूरत है।