राजगंज, 25 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी टाइम्स ने कुछ दिन पहले जटिल बीमारी से पीड़ित अरिजीत दास की खबर को प्रकाशित की थी। सिलीगुड़ी टाइम्स द्वारा इस खबर को प्रकाशित करने के बाद अरिजीत दास की मदद हेतु समाजसेवी मदन भट्टचार्य ने अपना हाथ बढ़ाया है।
ज्ञात हो कि राजगंज के फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के पश्चिम धनतला के कृष्णनगर कॉलोनी के निवासी अरिजीत दास लीवर की जटिल बीमारी से पीड़ित हैं। उन्हें इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने इलाज के लिये उन्हें बाहर जाने की सलाह दी। आर्थिक रूप से सक्षम न होेने के कारण वह अपना इलाज के लिये बाहर जा नहीं पाये है। वहीं, वह स्वास्थ्य साथी कार्ड लेकर विभिन्न निजी अस्पतालों में गये, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। उनकी खबर बुधवार को सिलीगुड़ी टाइम्स में प्रकाशित की गई थी।इसके बाद समाजसेवी मदन भट्टाचार्य उनकी मदद के लिए आगे आए। उन्होंने साथ रहने का भी आश्वासन दिया।
इस संबंध में मदन भट्टाचार्य ने कहा कि खबर देखने के बाद मैंने आज फूलबाड़ी इलाके के अरिजीत दास से बातचीत की।मैं उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से उनके इलाज के बारे में बात कर रहा हूं। मैं उन्हें स्वस्थ करने की पूरी कोशिश करूंगा। जरूरत पड़ने पर मैं उन्हें इलाज के लिए बाहर ले जाने की पूरी कोशिश करूंगा।