राजगंज, 30 मार्च (नि.सं.)। राजगंज विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार खगेश्वर राय ने भ्रामरी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। आज वह अपने परिवार के साथ राजगंज विधानसभा अंतर्गत भ्रामरी देवी मंदिर में पूजा की।
खगेश्वर राय ने कहा कि ममता बनर्जी ने मुझे छठी बार विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। आज मैंने मंदिर में मां की पूजा की और यहां आने वाले भक्तों के बीच खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। साथ ही मां से आशीर्वाद भी लिया।