राजगंज, 24 जून (नि.सं.)। राजगंज विधायक खगेश्वर राय ने असहाय लोगों में भोजन वितरित किया है। साथ ही आज पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी किया है। इसके अलावा कई लोग अन्य पार्टियों को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल भी हुए है।
आज राजगंज के विधायक खगेश्वर राय के तत्वावधान में व पानकौरी अंचल तृणमूल कांग्रेस कमिटी की पहल पर करीब एक हजार असहाय लोगों को पका हुआ भोजन सौंपा गया। इसके अलावा विधायक ने फाटापुकुर में पानकौरी अंचल तृणमूल कांग्रेस कमिटी के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया।
बाद में खगेश्वर राय के हाथों सीपीएम और भाजपा छोड़ 69 कार्यकर्ताओं ने तृणमूल पार्टी में शामिल हुए है। इस दौरान विधायक के अलावा ग्राम पंचायत के प्रधान आलोक राय, तृणमूल नेता मुशर्रफ हुसैन, अमल कुरी, शेख उमर फारूक, अरिंदम बंद्योपाध्याय समेत अन्य स्थानीय तृणमूल नेता मौजूद थे।