राजगंज, 6 मार्च (नि.सं.)। राजगंज विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के नामित उम्मीदवार खगेश्वर राय ने दीवार लेखन शुरू किया है।आज उन्होंने राजगंज विधानसभा अंतर्गत बेलाकोवा के बटतला में दीवार लेखन किया।
इस संबंध में खगेश्वर राय ने कहा कल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुझे छठी बार विधानसभा के लिए उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। काफी लोग सबंर्द्धना देने के लिये आ रहे हैं।मैंने आज से दीवार लेखन शुरू किया है। राजगंज के विभिन्न जगहों पर दीवार लेखन किया जायेगा।