राजगंज, 6 दिसंबर (नि.सं.)। चोरों ने खाली घर देखकर नगद, सोने के गहने, सामानों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात का पता तब चला जब परिवार जलपाईगुड़ से वापस घर लौटा। यह घटना राजगंज के फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पश्चिम धनतला इलाके में घटी हैै।
बताया गया है कि पश्चिम धनतला की निवासी बिनीता राय बुधवार को अपने बेटे और बेटी के साथ शादी में जलपाईगुड़ी गई थी। रविवार शाम को जब वे वापस लौटी तो घर के कमरों के दरवाजे खुले पड़े थे। इसके बाद अंदर जाकर देखा तो अलमारी टूटी हुई थी और कमरों में सामान बिखरा पड़ा था।
बिनीता देवी ने कहा कि मैं लोगों के घरों में रात को पहरेदारी का काम करती हूं। करीब 30 हजार रुपये, कुछ सोने के गहने और कुछ कांसे के बर्तन चोरी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि चोरों ने कुल करीब 60 हजार रुपये का माल साफ किया है।
इलाके के निवासियों ने कहा हम आबादी वाले इलाकों में इस तरह की चोरी की घटनाओं से डरे हुए हैं। उन्होंने प्रशासन से गरीब परिवार की मदद करने की भी मांग की।