खोरीबाड़ी,12 मई (नि.सं.)। खोरीबाड़ी ब्लॉक के पानीटंकी इलाके में खाली घर का फायदा उठाकर बदमाशों ने ताला तोड़कर 20 हजार रूपये नकद और लाखों रुपये के सोने के जेवरात लेकर पंचत हो गये।
बताया गया है कि गुरुवार रात को असित सिंह अपने परिजनों के साथ खोरीबाड़ी ब्लॉक अंतर्गत पानीटंकी के दूधगेट स्थित शादी समारोह में शामिल होने गये थे। वहां से वापस आये तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। वह अंदर जाकर देखा कि अलमारी खुली है और घर का सामान बिखरा पड़ा है।
20 हजार नकदी और लाखों की सोने के जेवरात चोरी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर खोरीबाड़ी की पानीटंकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटना की जांच में जुटी गई है।