सिलीगुड़ी, 28 मई (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना अंतर्गत 45 नंबर वार्ड के 13 नंबर गली में खाली घर का फायदा उठाकर कर चोरों ने घर पर हाथ साफ कर दिया है। दिनदहाड़े चोरी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी मिली है कि 45 नंबर वार्ड के 13 नंबर गली में तनुश्री घोष नामक एक बुजुर्ग महिला अकेली रहती है। काम के सिलसिले में तनुश्री के बेटा और बेटी बाहर रहते हैं। आज बेटा और बेटी ने मां को बाहर घूमाने के लिए ले गये।
इसके बाद जब बुजुर्ग महिला तनुश्री बाहर से घूमकर वापस घर पहुंची तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई है। क्योंकि जब वह घर पहुंची तो देखा कि घर के अंदर के गेट का ताला टूटा पड़ा है और अंदर सामान सब बिखड़ा पड़ा हुआ है। घर का अलमारी भी टूटा पड़ा है। बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही प्रधान नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है।