सिलीगुड़ी, 20 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में खाना खाने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं,चार लोग अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि खाना में जहरीला प्रदार्थ होने के चलते एक ही परिवार के चार लोग बीमार पड़ गए।
बताया गया है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 34 नंबर वार्ड अंतर्गत सूर्यसेन कॉलोनी के निवासी मनोज कर्मकार के घर में मछली और सब्जी बनाई गई थी और वे उस खाने को खाते हैं। रात में मनोज कर्मकार और उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद परिवार के सभी लोगों ने दवा ली, लेकिन मनोज कर्मकार ने दवा नहीं ली। बाद में सभी की तबीयत बिगड़ने पर रविवार को परिवार के सभी सदस्यों को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार सुबह मनोज कर्मकार की मौत हो गयी। मनोज कर्मकार के बड़े बेटे को गंभीर हालत में उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं, मनोज कर्मकार की पत्नी,एक बेटी और एक बेटा सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में इलाजरत हैं। मनोज कर्मकार सूर्यसेन कॉलोनी में किराये के मकान में रहते थे और वह पेशे से टोटो चालक थे। घटना की खबर पाकर सोमवार शाम को 34 नंबर वार्ड के पार्षद बिमान तपादार सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचे।घटना से इलाके में मातम छा गया है।