खोरीबाड़ी, 10 मई (नि.सं.)। घर जाते समय दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यवसायी की मौत हो गई। इस घटना से खोरीबाड़ी स्थित पानीटंकी संलग्न क्वार्टर मोड़ एशियन हाईवे 2 पर हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान विश्वजीत दास (45) के रूप में हुई है। वह नक्सलबाड़ी के रथखोला का निवासी था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार व्यवसायी शुक्रवार रात को पानीटंकी से घर लौट रहा था। तभी पानीटंकी संलग्न क्वार्टर मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी के चपेट में आने से व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी पुलिस और खोरीबाड़ी पुलिस से बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया बाद में शव को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया। वहां से शव को रात को ही पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
