खोरीबाड़ी,11मार्च (नि.सं.)। एसएसबी ने 101 ग्राम मॉर्फीन बरामद के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि सोमवार की देर रात खोरीबाड़ी के पानीटंकी संलग्न दूधगेट इलाके में मादक पदार्थ के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी का नाम देवब्रत सरकार है। वह फांसीदेवा के विधाननगर का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद मादक पदार्थ की बाजार कीमत लाखों रुपये है। आज आरोपी को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।