कालचीनी, 3 जुलाई (नि.सं.)। लगातार बारिश के कारण कालचीनी के विभिन्न इलाके जलमग्न हो गये हैं। कालचीनी स्टेशन लाइन, मोदी लाइन, शांति कॉलोनी, गोदाम लाइन जलमग्न हो गये हैं। बताया गया है कि कई घरों में पानी भी घुस गया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि खराब जल निकासी व्यवस्था के कारण कालचीनी के विभिन्न इलाके हर साल पानी में डूब जाते हैं।
दूसरी ओर, डीमा चाय बागान के अधिकारियों ने नालियां बंद कर दी हैं और पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है, इसलिए कालचीनी के विभिन्न इलाके जलमग्न हो गए हैं। हर घर में पानी घुस गया है। आज आक्रोशित भीड़ ने कालचीनी चौपथी इलाके में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने पुलिस का घेराव कर प्रदर्शन किया है। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की।