फुलबाड़ी,13 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी टाइम्स में खबर प्रकाशित होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने सड़क के डिवाइडरों के बीच कटी हुई लोहे की रेलिंग को जोड़ दिया है। फुलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक आउट पोस्ट ने फुलबाड़ी एशियन हाईवे के बीच में डिवाइडर की कटी हुई रेलिंग को वेल्डिंग कर जोड़ दिया है।
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी से चूनाभट्टी जाने वाली एशियन हाईवे 2 के बीच डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग कई जगहों पर कटी हुई थी। जिससे आम लोगों के पार करने पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती थी। जिसे लेकर सिलीगुड़ी टाइम्स में यह खबर दिखाई गई थी। कल सिलीगुड़ी टाइम्स में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस प्रशासन की पहल पर उन सभी खाली जगहों को लोहे से सील कर दिया गया। फुलबाड़ी ट्रैफिक ओसी असित साहा के इस पहल को इलाके के निवासियों ने सराहना की है।