खोरीबाड़ी,16 अगस्त (नि.सं.)। ‘खेला दिवस’ के मौके पर आज खोरीबाड़ी प्रखंड के तीन अंचलों में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। वहीं, खोरीबाड़ी अंचल की ओर से रैली का भी आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए तृणमूल कांग्रेस खोरीबाड़ी प्रखंड चेयरमैन वासुदेव राय ने बताया खेला दिवस के अवसर पर खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी अंचल में उल्लाहजोत खेल मैदान में बुढागंज अंचल के कालकूट मैदान तथा खोरीबाड़ी अंचल के हाई स्कूल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। अंचल अध्यक्ष सागर मालाकार ने फुटबॉल खेलकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया किया।
बिन्नाबाड़ी अंचल अध्यक्ष सागर मालाकार ने बताया बिन्नाबाड़ी अंचल के उल्लाहजोत में 16 टीमें हिस्सा ले रही है। उद्घाटन मैच भेल्कूजोत 40 नंबर बूथ तथा भजनपुर 45 नंबर बूथ के बीच खेला गया। इस अवसर पर प्रखंड चेयरमैन वासुदेव राय, अंचल अध्यक्ष सागर मालाकार, दिलीप सिंह, ललित बर्मन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।