अलीपुरद्वार,4 नवंबर (नि.सं.)। घर में खेल-खेल में एक आठ वर्षीय बच्चे की जान चली गई। कपड़े के झूले का फंदा बच्चे के गले में फंसने से उसकी मौत हो गयी। यह घटना अलीपुरद्वार जिले के शामुकतला थाना अंतर्गत महाकालगुड़ी इलाके की है।
बताया गया है कि उत्तर महाकालगुड़ी में अपने मामा के घर के बरामदे में आठ साल उक्त बच्चा कपड़े से झूला बनकार झूल रहा था। तभी अचानक उसके गले में फंदा लग गया। जिसके बाद परिवार वालों ने आनन-फानन में बच्चे को बरामद कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना से इलाके में मातम छाया है। शामुकतला पुलिस ने शव को बरामद कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।