नक्सलबाड़ी, 6 नवंबर(नि.सं.)। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है। कल डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा।नक्सलबाड़ी जनकल्याण समिति की पहल पर नक्सलबाड़ी खेमची नदी घाट का जिलाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया।
इस दिन जिलाधिकारी प्रीति गोयल, महकमा शासक अवध सिंघल, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चेयरमैन अरुण घोष, बीडीओ प्रणब चटराज, पंचायत समिति के अध्यक्ष आनंद घोष ने छठ घाट के सड़क और घाट की तैयारी का निरीक्षण किया।बताया गया है कि अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए पुलिस कैंप, स्वास्थ्य शिविर, गोताखोर और वाटर बोर्ड को तैनात किया जाएगा। ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से पूजा संपन्न कर सकें।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
नक्सलबाड़ी में खेमची नदी के छठ घाट की तैयारी का जिलाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण
06
Nov
Nov