सिलीगुड़ी, 26 जुलाई (नि.सं.)। ट्रेन की पार्सल बॉगी में खैनी की बोरी के आड़ में गांजा की तस्करी की जा रही थी। लेकिन, इस योजना पर पानी फेरते हुए एनजेपी जीआरपी की टीम ने लाखों रुपये का गांजा बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरबंग एक्सप्रेस ट्रेन के पार्सल बोगी में खैनी की बोरी में गांजा रखी गई थी। इधर, बीते कल शाम जैसे ही एनजेपी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर ट्रेन पहुंची। एनजेपी जीआरपी की टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर अभियान चलते हुए ट्रेन के पार्सल बोगी की तलाशी ली। इस दौरान खैनी की बोरी के आड़ में रखे गये भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
जीआरपी सूत्रों के अनुसार जब्त गांजा का वजन करीब 30 किलो है। जिसकी बाजार मूल्य लाखों रूपये आंकी गयी है। बताया गया है कि उत्तरबंग एक्सप्रेस ट्रेन के समान वाली बॉगी में गांजा की बोरी को पार्सल के नाम पर बुक किया गया था। यह उत्तरबंग एक्सप्रेस बामन गांव से एनजेपी होते हुए सियालदह जाने वाली थी।यह पार्सल किसकी है और साथ ही इस मामले में और कौन कौन लिप्त है। एनजेपी जीआरपी ने इसकी जांच शुरू कर दी है।