सिलीगुड़ी, 4 फरवरी (नि.सं.)। फुटबॉल खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया छोटे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सिलीगुड़ी पहुंचे है। सिलीगुड़ी नगर प्रशासक अशोक भट्टाचार्य ने बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लियेे विभिन्न पहल की है।
उन्होंने 28 नंबर वार्ड के टिकियापाड़ा मैदान को संस्कार करने की पहल की है।मैदान में लाइटें लगाई गई हैं। आज अशोक भट्टाचार्य ने बाइचुंग भूटिया को साथ लेकर टिकियापाड़ा नवज्योति संघ के फुटबॉल कोचिंग सेंटर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पहुंचे। उन्होंने सिलीगुड़ी के विभिन्न मैदानों का दौरा किया और खिलाड़ियों से मुलाकात भी की।