अलीपुरद्वार,6 फरवरी(नि.सं.)। छात्रों को अंतरिक्ष के बारे में जागरूक और प्रेरित करने के लिए इसरो और वीवीएम द्वारा संचालित स्पेस ऑन व्हील्स कार्यक्रम की मोबाइल बस आज खीरेरकोट उच्च विद्यालय पहुंची। गुरुवार को बस स्कूल पहुंची तो छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह नजर आया।
इस बस ने इसरो की उपलब्धियों व तकनीकियों से सभी विद्यार्थियों को परिचित करवाया। इसमें भारत के स्पेस प्रोग्राम जैसे मंगलयान और चंद्रयान सहित विविध मॉडल्स एवं प्रदर्शनियां देखने को मिलीं।इस दौरान स्कूल परिसर में खीरेरकोट उच्च विद्यालय के परिचालन समिति के अध्यक्ष जगदीश राय, विद्यालय के सहायक प्रधानाध्यापक आकाश भगत, विद्यालय के स्वर्ण जयंती उत्सव कमिटी के संयुक्त सचिव कनु सरकार समेत अन्य लोग मौजूद थे।