सिलीगुड़ी, 21 मई (नि.सं.)। भक्तिनगर थाना अंतर्गत खोलाचंद फापरी के जंगल के बीच एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव आज बरामद किया गया है।मृतक का शिनाख्त श्यामल बर्मन के रूप में हुई है। मृतक खोलाचंद फापरी संलग्न इलाके का निवासी था।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को खबर मिली कि खोलाचंद फापरी के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ में फंदे से लटका हुआ है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भक्ति नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
