सिलीगुड़ी, 24 सितंबर (नि.सं.)। मां दुर्गा के आगमन को अब बस कुछ दिन ही रह गये है। सिलीगुड़ी शहर में मां के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।आज समर नगर नवीन संघ व ग्रांथागार कल्ब परिसर में खूंटी पूजा के माध्यम से पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई।
आज सुबह क्लब के सदस्यों ने विधिवत तरीके से खूंटी पूजा करने के बाद पूजा पंडाल के निर्माण का काम शुरू किया। इस वर्ष समर नगर नवीन संघ व ग्रंथागार 21वें वर्ष में प्रवेश किया है।