खोरीबाड़ी, 25 मई (नि.सं.)। आखिरकार लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। खोरीबाड़ी के गाजीजोत संसद में पश्चिम पाटाराम जोत में सड़क का शिलान्यास किया गया। बताया जा रहा है कि लंबे समय से इस इलाके में सड़क नहीं होने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। आज सड़क का शिलान्यास सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कर्माध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने किया है।
इस दौरान खोरीबाड़ी पंचायत समिति के सदस्य ललित बर्मन सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 3 लाख 24 हजार रुपये की लागत से 211 मीटर सड़क का शिलान्यास किया गया।