खोरीबाड़ी,15 जनवरी (नि.सं.)। खोरीबाड़ी स्थित रक्षाकाली पूजा में पूजा-अर्चना और दर्शनों के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया है। यह पूजा बलाईझोरा सार्वजनिन श्री श्री रक्षाकाली पूजा कमिटी द्वारा आयोजित की जाती है। इस वर्ष रक्षाकाली पूजा 50वें वर्ष में प्रवेश कर गई है।
बताया जा रहा है कि इस पूजा की शुरुआत 1975 में अश्विनी कुमार के हाथों हुई थी। बाद में बलाईझोरा रक्षाकाली पूजा कमिटी इस पूजा की जिम्मेदारी ली। शुरुआत में 35 हाथ वाली मूर्तियों से पूजा शुरू की गई, लेकिन बाद में 22 हाथ वाली मूर्ति से पूजा की जाती है।
मंगलवार की रात को माता की विशेष पूजा हुई। पूजा आयोजकों ने कहा कि कल रात की पूजा के बाद आज सुबह से लोगों की भीड़ देखी जा रही है। पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का भी आयोजन किया गया है। सुरक्षा के लिए मेला कमिटी के वालंटियर और खोरीबाड़ी थाने की पुलिस तैनात की गयी है। आयजकों को उम्मीद है कि पूजा में 5 लाख लोग जुटेंगे।