खोरीबाड़ी,1 मार्च (नि.सं.)। बालू से भरा डंपर पलटने से स्कूल की चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई। आज तड़के खोरीबाड़ी के बेलबाड़ी प्राथमिक विद्यालय की चारदीवारी टूट गई। डंपर उदलाबाड़ी से बिहार जा रहा था। घटना के बाद से चालक फरार है। घटना पर स्थानीय लोगों ने क्षोभ प्रकट किया है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रात से सुबह तक डंपरों की लगातार आवाजाही से सड़क किनारे बने घर हिलने लगता है। डंपरों की तेज आवाजाही से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस संबंध में खोरीबाड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान परिमल सिन्हा ने कहा कि प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिये। डंपरों की इस आवाजाही से सड़क की हालत भी नाजुक हो गई है।