खोरीबाड़ी, 5 अप्रैल (नि.सं.)। आरक्षित वन क्षेत्र में खोरीबाड़ी पानीटंकीसंलग्न टुकरियाझार वन क्षेत्र में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि आज दोपहर को अचानक वन क्षेत्र में धुआं दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने वन क्षेत्र में आग देखी और पुलिस और वन विभाग को सूचना दी।
खबर मिलने के बाद पानीटंकी चौकी की पुलिस और टुकरियाझार वन विभाग के कर्मी पहुंचे मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।स्थानीय लोगों का अनुमान है कि नशे में धुत युवक जंगल में घुसकर आग लगा दे रहे है। बताया जा रहा है कि इस घटना में जंगल के कई कीमती पेड़ों को नुकसान पहुंचा है।