खोरीबाड़ी, 3 जनवरी(नि.सं.)। खोरीबाड़ी एजुकेशनल सोसाइटी ने बच्चों के मनोरंजन के लिए एक पार्क बनाने का विचार किया है। यह पार्क खोरीबाड़ी फुलबरजोत में मातृ मंदिर के परिसर में बनाया जाएगा। पार्क का काम शुक्रवार को शुरू किया गया।
पार्क के निर्माण के अलावा खोरीबाड़ी एजुकेशनल सोसाइटी खोरीबाड़ी उच्च विद्यालय में नजरुल इस्लाम की एक मूर्ति और तारकनाथ सिंदुरबाला बालिका विद्यालय के छात्रों की सुविधा के लिए एक बस स्टॉप का निर्माण करेगी।
आज सुबह खोरीबाड़ी मातृ मंदिर की चारदीवारी का निर्माण कार्य शुय हुआ। इस दौरान बादल चंद्र सरकार, आलोक राय समेत अन्य लोग मौजूद थे।सोसायटी के सचिव परिमल सिन्हा ने कहा कि हमने चर्चा की और बच्चों के लिए एक पार्क, खारीबाडी उच्च विद्यालय में नजरुल इस्लाम की एक मूर्ति और तारकनाथ सिंदुरबाला बालिका विद्यालय में एक बस स्टॉप बनाने का फैसला किया।