खोरीबाड़ी, 16 जून (नि.सं.)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मालवाहक लॉरी की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए है। इनमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग- 327 पर खोरीबाड़ी के पानीटंकी संलग्न गंडोगोल जोत की है। बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी-बिहार जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-327 पर शनिवार देर रात दो लॉरियों की बीच टक्कर हो गई। घटना में दोनों लॉरियों के चालक सहित तीन लोग लॉरी के अंदर फंस गए।
स्थानीय लोग घटना की आवाज सुनकर बचाव के लिए दौड़ पड़े। सूचना मिलने के बाद पानीटंकी चौकी पुलिस और नक्सलबाड़ी अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंची। जिसके बाद लॉरी में फंसे लोगों को बरामद कर पुलिस वैन और दमकल गाड़ी से नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया। जहां दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। उधर, हादसे के बाद एंबुलेंस नहीं मिलने से स्थानीय लोग नाराज हो गये।घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम लग गई। बाद में क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त दोनों लॉरियों को सड़क से हटा कर यातायात को सामान्य किया गया।
उत्तर बंगाल, समाचार
खोरीबाड़ी में दो लॉरियों की आमने-सामने की टक्कर, तीन घायल
16
Jun
Jun