खोरीबाड़ी, 29 मई (नि.सं.)। मंगलवार की रात आए तूफान से खोरीबाड़ी के विभिन्न इलाकों में भारी तबाही हुई है। बताया गया है कि मंगलवार की शाम से बारिश शुरू हुई, उसके बाद रात में तेज हवा के साथ अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश शुरू हो गई। तेज हवा व तूफान से खोरीबाड़ी के वारिसजोत सहित कई इलाकों में बिजली के तार टूट गए। इसके साथ ही कई जगहों पर पेड़ भी गिरे हैं। जिससे बिजली सेवा ठप हो गई। वहीं, भारत-नेपाल सीमा पर खोरीबाड़ी के मदनजोत स्थित एसएसबी कैंप भी तूफान में क्षतिग्रस्त हो गए है। पेड़ गिरने से जवानों के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
खोरीबाड़ी में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, कई इलाकों में गिरे पेड़
29
May
May