खोरीबाड़ी के आंगनवाड़ी केंद्र में काम की गुणवत्ता खराब होने का आरोप, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

खोरीबाड़ी, 22 अक्टूबर (नि.सं.)। खोरीबाड़ी में आंगनबाडी केंद्र में खराब गुणवत्ता का काम करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। स्थानीय लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ क्षोभ प्रकट किया।


बताया गया है कि खोरीबाड़ी सामूहिक विकास विभाग द्वारा आरआईडीएफ फंड की मदद से 11 लाख 13 हजार की लागत से खोरीबाड़ी में केशरडोबा आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य चल रहा है।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आंगनबाडी केंद्र के काम में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। दीवारें टूट रही हैं और छत में भी दरारें आ गई हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि काम ठीक से किया जाए।

इसी वजह से स्थानीय लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में खोरीबाड़ी के बीडीओ दीप्ति साव ने फोन पर बताया कि इंजीनियर को भेजकर जांच करायी जायेगी। आरोप साबित होने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking GirişBets10holiganbet girişbaywingrandpashabet girişcasibom girişcasibom giriş