खोरीबाड़ी,1 मार्च(नि.सं.)।खोरीबाड़ी के बांग्ला-बिहार सीमा संलग्न इलाके में ब्राउन शुगर के साथ एक मादक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 203 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है। आरोपी का नाम मोहम्मद अफान (22) है। वह बिहार के किशनगंज निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों को खोरीबाड़ी के 327 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंचभिटा इलाके में अभियान चलाकर यह सफलता मिली है। आरोपी युवक बिहार से मादक पदार्थ बेचने आया था। उसी समय युवक को हिरासत में लिया गया और तलाशी ली गयी तो युवक के पास से 203 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ।
बाद में एसएसबी ने युवक को खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद ब्राउन शुगर की बाजार कीमत लाखों रुपये है। युवक को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।