खोरीबाड़ी, 17 नवंबर(नि.सं.)। खोरीबाड़ी के पानीटंकी से मादक पदार्थ के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि गुरुवार रात को खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी चौकी की पुलिस और एसओजी टीम ने नेपाल सीमा के पास पानीटंकी न्यू मार्केट में संयुक्त अभियान चलाकर एक संदिग्ध बाइक जब्त की।
इसके बाद तलाशी के दौरान बाइक से 254 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। घटना में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम मोहम्मद रहीम (25) और मोहम्मद अतारुल (23) हैं। ये दोनों बुरागंज के किलाघाटा के रहने वाले हैं। बाद में आरोपियों को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया। आज आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
