खोरीबाड़ी,31 मार्च (नि.सं.)। खोरीबाड़ी के टुकुरियाझार संरक्षित जंगल में भीषण आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गयी। सोमवार को स्थानीय लोगों ने जंगल से काला धुआं निकलता देखा। सूचना मिलने के बाद टुकुरियाझार वन विभाग, खोरीबाड़ी और नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
नक्सलबाड़ी दमकल विभाग का एक इंजन भी मौके पर पहुंचा। आग कई किलोमीटर तक फैलने लगी। वन क्षेत्र के पास कई गांव हैं, इसलिए आग फैलने पर स्थानीय निवासियों की चिंता बढ़ सकती थी। हालांकि वन विभाग के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है।