खोरीबाड़ी,11 जनवरी (नि.सं.)। आज रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल के अधिकारी के नजदीक चेकरमारी में किसान सुरक्षा अभियान के तहत ‘एक मुट्ठी चावल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी राज्य महासचिव सयंतन बसु थे।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सयंतन बसु ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि बिल किसानों के हक में है।
इससे बिचौलियों का वर्चस्व समाप्त होगा और किसानों सीधा लाभ होगा।लेकिन विरोधियों द्वारा बिल को लेकर गलत अफवाह फैलाई जा रही है । उन्होने कहा केंद्र सरकार की किसान सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशियों से किसान तृणमूल की राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण वंचित रह गए। परंतु राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर योजनाओं के तहत किसानों को मिलने वाली राशि ब्याज सहित दिया जाएगा।
किसान अपनी फसलों को उचित कीमत पर बेच सकेंगे। राज्य महासचिव सयंतन बसु ने कहा केंद्र सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इस कार्यक्रम में राज्य महासचिव सयंतन बसु के अलावे जिला सांगठनिक अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, नेशनल काउंसिल मेंबर गणेश देवनाथ, जिला महासचिव मनोरंजन मंडल, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेन बर्मन, मंडल अध्यक्ष भोला नाथ सिद्धा, सहित स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।
नेशनल काउंसिल मेंबर गणेश चंद्र देवनाथ ने बताया आज किसान सुरक्षा अभियान के तहत ‘एक मुट्ठी चावल’ कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। अभियान आगामी 24 जनवरी तक चलेगा। कार्यकर्ता किसानों से मिलकर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का जानकारी देंगे ।