खोरीबाड़ी, 20 फरवरी (नि.सं.)। खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी पीपी पुलिस ने गुप्त सूत्रों के आधार पर ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम गौतम बर्मन (29) है।
मिली जानकारी अनुसार पुलिस को पानीटंकी क्षेत्र में नशीली पदार्थ होने की खबर मिली थी। इसके बाद पानीटंकी पीपी पुलिस ने अभियान चलाया कर गौतम बर्मन के पास से 57 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।