खोरीबाड़ी,15 सितंबर (नि.सं.)। खोरीबाड़ी के केलाबाड़ी में बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में तीन माह की मासूम की मौत हो गई। बताया गया है कि आज केलाबाड़ी में एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक यात्रीवाही बस को टक्कर मार दी। घटना में बस में सवार तीन माह के बच्चे की मौत हो गयी।
यात्रीवाही बस खोरीबाड़ी से सिलीगुड़ी आ रही थी। बस चालक और एक यात्री को गंभीर हालत में उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भर्ती करवाया गया है। बाकी को इलाज के लिए खोरीबाड़ी अस्पताल ले जाया गया है।
इधर, घटना के बाद मौका देख घातक ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही खोरीबाड़ी पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। घाटना को लेकर स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक के खिलाफ क्षोभ प्रकट किया। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी।