खोरीबाड़ी, 31 अगस्त (नि.सं.)। रात से लंबी कतारों में इंतजार करने के बाद भी कई लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही नजारा आज खारीबाड़ी ब्लॉक के रानीगंज पानीशाली ग्राम पंचायत अंतर्गत बाजारोजोत स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस केंद्र पर टीकाकरण कराने के लिए हर दिन लोगों की भीड़ उमड़ती है। जिससे अफरा-तफरी मच जाती है। इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में आम लोग स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठे रहे है।
संतोष सिंह नामक एक व्यक्ति ने कहा कि जिस तरह से उक्त केंद्र में लोगों की भीड़ होती ही वैसे में यहां टीका लेने आये लोगों को कोरोना हो जायेगा। उन्होंने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर सवाल उठाया।