खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में मीटिंग हॉल का उद्घाटन

खोरीबाड़ी, 3 सितंबर (नि.सं.)। लंबे इंतजार के बाद खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में मीटिंग हॉल का उद्घाटन किया गया। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने साढ़े 6 लाख रुपये की लागत से इस वातानुकूलित मीटिंग हॉल का उद्घाटन किया।


इस दौरान दार्जिलिंग जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तुलसी प्रमाणिक, खोरीबाड़ी की अध्यक्ष रत्ना सिंह राय, किशोरी मोहन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिति अरुण घोष ने कहा कि कोविड के समय से ही डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के काम की सराहना की और आने वालों दिनों में भी स्वास्थ्य कर्मियों को इसी तरह की सेवाएं देने की बात कही।

साथ ही इस ब्लॉक में 11 उप-स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 18 कर दी गई है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तुलसी प्रमाणिक ने बताया कि रक्त जांच के लिए 4 करोड़ रुपये की लागत से डायग्नोसिस सेंटर बनाया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *