खोरीबाड़ी, 4 दिसंबर (नि.सं.)। खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत बुढ़ागंज पंचायत के दावन भिट्टा गांव में बीती रात करीब साढ़े बारह बजे एक जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही खोरीबाड़ी थाना पुलिस व वनकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा।मिली जानकारी अनुसार पिछले कई दिनों से एक जंगली हाथी इलाकों में तांडव मचा रहा है। बीती रात करीब साढ़े बारह बजे एक जंगली हाथी दावन भिट्टा गांव में घुस आया और ईश्वर सिंह नामक एक व्यक्ति के घर पर तांडव मचाया।
तभी ईश्वर सिंह पर हाथी हाथी ने हमला किया। इस हमले में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि आये दिन हाथी द्वारा इलाकों में तांडव मचाए जाने से गांव के लोग भयभीत है। समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों से उचित कदम उठाने की मांग की गयी है।