खोरीबाड़ी, 6 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना वायरस जैसी इस महामारी में कोई गरीब भूखा न रहे, इसी को देखते हुए उत्तर बंग सेवा भारती सिलीगुड़ी तथा आरएसएस ने संयुक्त रूप से खोरीबाड़ी प्रखंड के रानीगंज व बिन्नाबाड़ी मंडल के सभी बूथों के जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्रियां का वितरण किया।
आरएसएस के खोरीबाड़ी प्रखंड के कार्यकारिनी के सदस्य राजेन बर्मन ने बताया कि लॉकडाउन को देखते हुए गरीब परिवारों के बीच खाद्य सामग्रियां वितरित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि 48 बूथों के अंतर्गत 700 जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर उनके घरों में यह खाद्य सामग्रियां पहुंचाया गया है। सभी जरूरतमंद परिवारों के बीच 5 किलो चावल, 2 किलो आलू, सोयाबीन व बिस्कुट बांटे गये है । इस अवसर पर शेखर सिंह, निश्टु उरांव, विधान दास, तापस मांझी सहित अन्य लोग मौजूद थे।