खोरीबाड़ी,23फरवरी(नि.सं.)। खोरीबाड़ी में मादक पदार्थ की तस्करी करने के दौरान युवा तृणमूल अंचल अध्यक्ष के भतीजे को गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि रविवार को खोरीबाड़ी के प्रसादुजोत में एक युवक को हिरासत में लिया गया।
तलाशी लेने पर उसके पास से 198 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। इसके बाद युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम चंदन राय है। वह गौरसिंगजोत का निवासी है। गिरफ्तार युवक खोरीबाड़ी ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस के रानीगंज अंचल अध्यक्ष कृष्ण राय का भतीजा बताया जा रहा है। आरोपी को कल सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।