खोरीबाड़ी,19 दिसंबर(नि.सं.)। खोरीबाड़ी में पश्चिम बंगाल सरकार का पशु संसाधन विकास विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय पशु संसाधन विकास सप्ताह मनाया गया। आज विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पशु संसाधन विकास सप्ताह मनाया गया। इस शिविर में कृषि एवं पशु संसाधन के कई स्टॉल लगाए गए। जिला स्तर पर पुरस्कार वितरण प्रदर्शनी के साथ-साथ चित्राकंन प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
इस संबंध में सभाधिपति अरुण घोष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पशु संसाधनों के विकास के लिए की गई पहल का यहां अवगत करवाया गया है। ब्लाकों में इस सप्ताह के खत्म होने के बाद जिलों में उक्त कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।