खोरीबाड़ी,11 जुलाई (नि.सं.)। पश्चिम बंग विज्ञान मंच के तत्वाधान में खोरीबाड़ी विज्ञान केंद्र के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। खोरीबाड़ी क्लब सह पुस्तकालय में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच दार्जिलिंग जिला कार्यवाहक अध्यक्ष गोपाल दे ने किया।
जानकारी देते हुए पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच दार्जिलिंग जिला के कार्यवाहक अध्यक्ष डाॅक्टर गोपाल दे ने बताया कोरोना महामारी के बीच सरकारी अस्पतालों में की किल्लत देखी जा रही है। इसी के मद्देनजर आज खोरीबाड़ी विज्ञान केंद्र की सहायता से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में विज्ञान कर्मियों व अन्य लोगों ने रक्तदान किया।
उक्त शिविर में कुल तीस यूनिट रक्त संग्रह किए गए। संग्रहित रक्त को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा गया। इस अवसर पर जिला सचिव देवर्षि भट्टाचार्य, विज्ञान केंद्र सचिव कालाचंद दास सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।