खोरीबाड़ी, 14 दिसंबर (नि.सं.)। खोरीबाड़ी के खुनियापुकुर स्कूल मैदान में बिन्नाबाड़ी तृणमूल कांग्रेस का अंचल सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान जिला सभानेत्री पापिया घोष,जिला प्रवक्ता बेदब्रत दत्त, खोरीबाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष हिरणमय राय, युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, चेयरमैन बासुदेव राय, अंचल अध्यक्ष सागर मालाकार मौजूद थे।
इसके अलावा 15 बूथों के अध्यक्ष उपस्थित थे। पापिया घोष ने कहा कि आगामी सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव से पहले जिले में विभिन्न ब्लॉकों का अंचल सम्मेलन आयोजित किये गये है। इसके बाद ब्लॉक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।