खोरीबाड़ी,17 जुलाई (नि.सं.)। खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत पहाड़ी भिट्टा में एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी अनुसार स्थानीय लोगों ने युवक के घर के पीछे बांस की झाड़ी में उक्त युवक को फंदे से लटकता शव देखा।
इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। खबर मिलते ही खोरीबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।