खोरीबाड़ी,8 मार्च (नि.सं.)। 126 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम रुशन देवी गिरि और हारा कुमार बाराई हैं। गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने खोरीबाड़ी के पानीटंकी संलग्न शीतला मंदिर इलाके के एक घर में अभियान चलाया और 126 ग्राम ब्राउन शुगर व 46 हजार 300 रूपए बरामद किया।
बताया गया है कि ये लोग लंबे समय से मादक पदार्थ कारोबार में संलिप्त थे। बाद में पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर खोरीबाड़ी थाने में लाया गया है। बरामद मादक पदार्थ की बाजार कीमत लाखों रुपये है।