खोरीबाड़ी, 29 जून (नि.सं.)। खोरीबाड़ी पंचायत समिति की सदस्य सुशना मार्डी चार दिनों से लापता हैं। शनिवार को परिजनों और स्थानीय लोगों ने खोरीबाड़ी में पानीटंकी संलग्न ढाकरू मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग-327 को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, सुशना मार्डी ने एनजेपी थाना अंतर्गत इलाके के निवासी गोपाल हासदा के साथ रजिस्ट्री विवाह किया था। तब से दोनों एक साथ रहते थे। परिवार का आरोप है कि सुशना को उसका पति गोपाल मारता-पीटता था। सुशना 25 जून से लापता है। जब इस बारे में उसके पति से संपर्क किया गया तो उसने कोई तवज्जो नहीं दी। इसके बाद परिवार वालों ने एनजेपी थाने में गुमशुदगी और खोरीबाड़ी थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करायी। हालांकि अभी तक सुशना का कोई पता नहीं चल पाया है। परिवार का आरोप है कि उसके पति ने सुशना की हत्या कर शव को छिपा दिया है। यही आरोप लगाते हुए स्थानीय और परिजनों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एनजेपी थाने की पुलिस ने सुशना के पति गोपाल हासदा को हिरासत में लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
खोरीबाड़ी पंचायत समिति सदस्य सुशना मार्डी लापता, परिवार और स्थानीय लोगों ने किया रोड ब्लॉक
29
Jun
Jun