खोरीबाड़ी,13 सितंबर (नि.सं.)। खोरीबाड़ी पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद कर आज बाइक मालिकों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी थाना इलाके में बाइक चोरी की घटना के संदर्भ में थाने में कई शिकायत दर्ज थी। शिकायत के बाद से ही पुलिस बाइक बरामद करने में जुट गई थी। इसके बाद जांच करते हुए पुलिस ने बिहार-नेपाल सीमांत इलाके से 9 बाइक बरामद की।
इस संदर्भ में ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य गुप्त ने कहा की 9 बाइक बरामद किये गए है। जिनमे पांच बाइकों को आज उसके मालिकों को सौंप दी गई है। जबकि चार बाइक नक्सलबाड़ी और बागडोगरा थाने इलाके की होने की वजह से सौंपा नहीं जा सका है। इधर चोरी की बाइक हुई बाइक मिलने से बाइक मालिक खुश है।